कांगड़ा में बिगड़ैल दोपहिया वाहन चालकों की खैर नहीं

शिकंजा कसने के लिए पुलिस समाजसेवी संस्थानों से लेगी मदद, तेज रफ्तार से सड़कों पर लोगों का चलना दुश्वार

कांगड़ा-शहर में दुस्साहसी दोपहिया वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए कांगड़ा पुलिस तैयार है, जिसके लिए समाजसेवी संस्थाओं की मदद भी ली जा सकती है। दीगर है कांगड़ा पुलिस के पास इतना बड़ा कुनबा नहीं है कि वह इन बेलगाम दोपहिया वाहन चालकों पर नकेल कर सके। अलबत्ता उन्हें सही राह दिखाने के लिए एनजीओ की मदद ली जा सकती है । दरअसल सबसे बड़ी समस्या कुछ दोपहिया वाहन चालक बने हुए हैं। साथ ही शहर में हार्न का शोर कम हो इसके लिए भी पुलिस प्लानिंग कर रही है । डीएसपी सुनील राणा का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना पुलिस की जिम्मेदारी है और इसे दुरुस्त करने के लिए प्लान किया जा रहा है । ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहे और साथ ही शहर में हार्न का शोर कम हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रयोग के तौर पर स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से कांगड़ा में स्थान चिन्हित किए जाएंगे, जहां लोग हार्न का प्रयोग न  करें, ताकि लोगों को राहत मिले। डीएसपी ने बताया कि आइडियल पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे, साथ ही लोग यातायात नियमों का पालन करें इसका सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ली जाएगी। तहसील चौक में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसके द्वारा यह देखा जाएगा कि ऐसे कौन जल्दबाजी वाले दोपहिया वाहन चालक हैं, जो  लोगों के लिये परेशानी का सबब बने हुए हैं । हालांकि कालेज रोड पर सीसीटीवी कैमरे मौजूद नहीं हैं और सबसे बड़ी परेशानी यहां के दुकानदारों और आम लोगों को दोपहिया वाहन चालकों से है।  डीएसपी सुनील राणा की माने तो ट्रैफिक नियमों की पालना के साथ-साथ जागरूकता लाई जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जाएगी ।  कांगड़ा के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीके महाजन कहते हैं कि वाहनों में हार्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण के बारे में जागरूकता की कमी के चलते मनुष्य के स्वास्थ्य और व्यवहार पर प्रतिकूल प्रभाव चिंता का विषय है, जिसका समाधान करने की जरूरत है ।हालांकि शहरी क्षेत्र में  प्रेशर हार्न  पर भी पाबंदी है बावजूद इसके  बसों के चालक धड़ल्ले से यहां  प्रेशर हार्न बजाते हैं, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ी हैं। खैर कांगड़ा पुलिस ने ऐसे प्रयोग कर लोगों को राहत देने की बात कही है, तो अवश्य इसका लाभ लोगों को मिलेगा।