किन्नौरी लोक नृत्य ने झटका पहला स्थान

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

भावानगर – राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में किन्नौर के लोक नृत्य ने पूरे देश में अपनी धाक जमाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेता टीम के सदस्य राष्ट्रपति भवन दिल्ली जाकर अपनी प्रस्तुति देंगे। राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में संपन्न हुई राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में जिला किन्नौर के एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय निचार के बच्चों ने पूरे देश में अव्वल रह कर जिला किन्नौर के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर से 18 राज्यों के स्कूली बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। एकलव्य स्कूल निचार के बच्चों ने हिमाचली संस्कृति की झलक दिखाते हुए जिला किन्नौर का पारम्परिक सामूहिक लोकनृत्य पेश कर प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल जिले का अपितु पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। बच्चों ने अपनी पारम्परिक वेशभूषा में किन्नौरी नाटी से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके एवज में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही एकलव्य स्कूल निचार की टीम को कार्यक्रम की मुख्यातिथि केंद्रीय राज्य जनजातीय मंत्री रेणुका सिंह ने प्रथम स्थान का पुरस्कार ट्रॉफी व दो लाख रुपए की नकद प्रोत्साहन राशी के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे  जनजातिय मंत्रालय के सचिव दीपक खांडेकर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रपति भवन में अपनी प्रस्तुति देने का आमंत्रण भी दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजलि भूषण ने छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को

शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App