किन्नौर की 50 सड़कें ठप

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

 छितकुल में 2, रिकांगपिओ में आधा फुट बर्फ की चादर,जिला में 402 में से 366 ट्रांसफार्मर कर रहे काम

रिकांगपिओ –जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में गुरुवार से रुक रुक कर जारी बर्फबारी के कारण समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नौर जिला के पर्यटन स्थल छितकुल, रकछम, कल्पा, रोघी आदि क्षेत्रों में एक फीट से भी अधिक बर्फ दर्ज किया गया जबकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ छह इंच सहित पवारी, किल्बा आदि निचले क्षेत्रों में भी दो से ढाई इंच के करीव बर्फ  दर्ज किए जाने से समूचे जिला में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। तापमान में बारी गिरावट दर्ज होने से कई नदी नाले जमने शुरू हो गए है। इन दिनों किन्नौर के शीतकालीन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं होने के कारण बच्चों को अपने अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में खासी असुविधाएं उठानी पड़ी। उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि किन्नौर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से रामपुर सहित ऊपरी क्षेत्रों की और वाहनों की सीधी आवाजाही हो रही है जोकि अभी कई संपर्क सड़क मार्ग दो दिनों से अवरुद पड़े है। बताया जाता है कि कल्पा लोक निर्माण मंडल के अंतर्गत 40 संपर्क सड़क मार्ग मार्गों में से 15 संपर्क मार्गो को शुक्रवार सायं तक यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। इसी तरह भावानगर लोक निर्माण मंडल के तहत सांगला तहसील के अधिकांश संपर्क सड़क मार्गों के अलावा अन्य 25 संपर्क मार्ग अवरूद्व पड़े है। लोगों को संपर्क मार्गों के अवरुद होने से अपने आने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए खासी असुविधा उठानी पड़ रही है। उपायुक्त किन्नौर ने यह भी बताया कि बर्फबारी के कारण जिला में स्थापित 402 विद्युत ट्रांसफार्मरों में से 366 ट्रांसफार्मर सूचारू रूप से कार्य कर रहे है। शेष ट्रांसफार्मर को भी शुक्रवार देर शाम तक सूचारू करने की संभावना है। वहीं इस सब के बाबजूद किन्नौर के सेब बागबानों सर्दियों के शुरुआती दौर में हो रही बर्फबारी से उन के चेहरों पर रौनक देखी जा रही है। बता दे कि सेब फसल के लिए बर्फबारी को उत्तम माना गया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App