कुटलैहड़ को मिलेगा 100 करोड़ का पानी

By: Dec 6th, 2019 12:30 am

हटली स्कूल के सालाना समारोह के दौरान बोले पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, 5.20 करोड़ रुपए से बनेगा हटली-खड़ोल रोड

बंगाणा – कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीन वर्षों में पीने का पानी की विभिन्न स्कीमों पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ की 11 पंचायतों के लिए 20 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई थी लेकिन आबादी बढ़ने के साथ यह योजना कम पड़ गई और अब इस योजना में सुधार लाने के लिए 20 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अभी हाल ही में पीने के पानी की योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 48 करोड़ के शिलान्यास किए हैं। इन योजनाओं के पूरा होने के बाद कुटलैहड़ विधानसभा में पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।

कार्यक्रम में ये-ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंदु बाला, ग्राम पंचायत हटली के प्रधान रुमेल धीमान, हिमफेड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, विजय शर्मा, मदन राणा, प्रोमिला देवी, कुटलैहड़ भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राम सिंह, उपप्रधान हटली सुशील रिंकू, सुरेंद्र हटली, बीडीओ सोनू गोयल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ विद्युत विभाग राहुल पुरी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सतिंद्र ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा सहित स्टाफ व विद्यार्थियों के अभिभावक बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App