कुम्हारका स्कूल के छात्रों ने सीखा कम्प्यूटर

By: Dec 4th, 2019 12:28 am

वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान नौनिहालों ने जेडसीए प्लाह इन्फोटेक का किया दौरा

चंबा-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्हारका के वोकेशनल विषय आईटीईएस के बच्चों ने औद्योगिक प्रशिक्षण के तहत मंगलवार को जेडसीए प्लाह इन्फोटेक का दौरा किया। इस  वोकेशनल टीचर बबीता और रीता की अगवाई में औद्योगिक प्रशिक्षण के तहत आयोजित भ्रमण में नवमीं से जमा दो कक्षा के 60 बच्चे शामिल रहे। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने जेडसीए प्लाह इन्फोटेक के इंस्ट्रक्टर नितिन व गगनदीप से कम्प्यूटर की शिक्षा और बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर व भरियाठ मंदिर का भी भ्रमण कर धार्मिक इतिहास के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस भ्रमण में निखिल, अनिकेत, अर्पित, धैर्य, नेहा, स्नेहा, सिमरन, पलक, तानिया, महक, रोहित, स्नेहा, यामिनी, मिताली, काजल, कनिका, खुशबू, धीरज, आदित्य, शीतल, मनीष, अभिषेक, जतिन, मोहित, अर्जुन, परिधि व सौरभ आदि शामिल रहे। इस शैक्षणिक भ्रमण को कामयाब बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह व विज्ञान अध्यापक देवेंद्र ने अहम भूमिका निभाई। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बहुत जरूरी होता है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App