कुल्लू के युवक से पकड़ा चिट्टा

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

नौणी चौक पर नाके के दौरान पुलिस ने दबोचा, चंडीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में करता है नौकरी

जुखाला -नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ  बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने शनिवार शाम को नौणी चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वह हर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वारघाट की तरफ से एचआरटीसी की हरिद्वार-मंडी बस को चैकिंग के लिए रोका। एसआईयू टीम ने जब इस बस की चैकिंग की तो बस की पांच नंबर सीट पर बैठा युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने इस घबराहट में एक पोलिथीन का पैकेट अपने पैरों के पास फेंक दिया, जिसे पुलिस ने देख लिया। जब इस पोलिथीन के लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमें चिट्टा पाया गया, जिसका कुल वजन 6.22 ग्राम निकला। युवक की शिनाख्त विवेक शर्मा (27) कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं। पुलिस की एसआईयू टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम के अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर व राजेश कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे का कारोबार करने वाले लोगों की नाक में दम कर रखा है और आए दिन नशे के कारोबारियों को पकड़ कर उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App