कुल्लू में जुटे पांच जिलों के युवा

एडवेंचर कैंप का आगाज, साहसिक गतिविधियों से होंगे रू-ब-रू

कुल्लू – जिला मुख्यालय कुल्लू के देवसदन में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा एडवेंचर शिविर का गुरुवार को आगाज हुआ।सात दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल के निदेशक सेमसन मसीह ने किया। सात दिन तक चलने वाले इस एडवेंचर कैंप में जिला कुल्लू, लाहुल-स्पीति,  सोलन, बिलासपुर व ऊना के दर्जनों प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।शिविर के मुख्य संचालक एवं नेहरू युवा केंद्र ऊना के जिला युवा समन्वयक लाल सिंह ने कहा कि युवाओं को एडवेंचर ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान युवाओं को साहसिक गतिविधियों से भी रू-ब-रू करवाया जाएगा और शाम के समय सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी युवाओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर डा. कर्म सिंह, डा.सूरत ठाकुर, मुख्य इंस्ट्रक्टर गुरदेव सिंह राणा, इंस्ट्रक्टर प्रदीप कुमार व कोर्स को-आर्डिनेटर बीजू भी विशेष रूप से मौजूद रहे।