कुल्लू में नाके पर दबोचा चोर

By: Dec 10th, 2019 12:22 am

रामशिला के शांगरीबाग में दुकान में चोरी कर लौट रहा था नाबालिग, कैश ,स्मार्टफोन समेत चोरी का सामान बरामद

कुल्लू – सिटी पुलिस अखाड़ा बाजार की टीम ने नकदी और मोबाइल फोन को हाथ साफ करने वाले शातिर 13 वर्षीय नाबालिग लड़के को दबोच लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बीते रविवार रात को ही रामशिला स्थित शांगरीबाग के पास एक दुकान में सेंध लगाकर 150000 का सामान व कैश चोरी करके निकला था। जिसे नाके पर पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी ने बताया  बीते रविवार रात को गशत के दौरान पुलिस टीम ने उसे रोका। पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़का संदिग्ध रूप से घूम रहा है। जब पुलिस ने उसे रोका और उसके कैरीबैग की तलाशी ली तो उसके पास से 71880 रुपए कैश, आठ स्मार्टफोन, आठ सिम कार्ड, तीन मेमोरी कार्ड, डोंगल, एक बैटरी चार्जर और दो डाटा केबल बरामद की। नाबालिग को पकड़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है लड़का ग्रिल तोड़कर दुकान के अंदर वैंटीलेटर से दाखिल हुआ था। इस दौरान दुकान का शटर आगे से बंद था। इसी का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। रात को जब वह चोरी करके आ रहा था, तो पुलिस ने नाके के दौरान उसे पकड़ लिया। पुलिस जांच कर रही है कि मामले में उसके साथ कोई और भी संलिप्त है या उसने अकेले ही इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग  कुल्लू जिला का ही रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है व उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App