कूड़ा संग्रहण केंद्र बनाने वाली पहली पंचायत बनी भराड़ी

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

बिलासपुर – शहरों की तर्ज पर गांवों में भी घर-घर कूड़ा कलेक्शन शुरू हो रहा है। गांव में भी सफाई रखने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का अभियान चलने लगा है, ताकि लोग खुले में कूड़ा न फेंकें। इसी फेहरिस्त में कूड़ा संग्रहण केंद्र एवं सेग्रिगेशन बनाने में भराड़ी पंचायत जिला की पहली पंचायत बन गई है। डीआरडीए बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर संजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वैसे तो जिले की कई अन्य पंचायतों में भी कूड़ा संग्रहण केंद्र बनाने का काम चल रहा है, लेकिन भराड़ी पंचायत में सबसे पहले इसका निर्माण कर कचरा इकट्ठे करने काम शुरू कर दिया गया है। संजीत ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत इन कूड़ा संग्रहण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, ताकि गांव भी शहर की तर्ज पर साफ-सुथरे बन सकें व लोग खुले में कूड़ा न फेंके। वहीं, ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान हेमराज ने बताया कि कूड़ा संग्रहण केंद्र बनने के बाद चलाए गए अभियान के बाद अब तक पंचायत से दस किलो कूड़ा इकट्ठा कर बीडीओ घुमारवीं को सौंपा जा चुका है। उन्होंने बताया कि पंचायत में ट्रायल के तौर पर बाजारों इत्यादि से डेली कूड़ा एकत्रित करने का अभियान में चलाया गया है, इसमें गीले कूड़े को छोड़कर बाकी सभी तरह के कूड़े को इकट्ठा करने के लिए लौहट चौक पर दो बैग भी रखे गए हैं। इनमें से एक  थैले में कांच की बोतलें और प्लास्टिक की बोतलें डालने की सूचना पट्टिका लगाई गई है। जबकि दूसरे थैले में प्लास्टिक लिफाफा और रैपर आदि डालने का आग्रह किया जा रहा है। भराड़ी के प्रधान हेमराज ने बताया कि पहली जनवरी से पंचायत में डेली डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करना अनिवार्य किया जा रहा है। योजना को सही तरीके से चलाने के लिए प्रत्येक घर से एक रुपए प्रतिदिन की दर से वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि घर-घर कूड़ा एकत्रित करने के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत के अधिकतर वार्डों में सड़क सुविधा के होने के चलते रोजाना पंचायत कि एक गाड़ी जाएगी व हर घर से दिए जाने वाले कूडे़ को एकत्रित कर कूड़ा संग्रहण केंद्र पंहुचाएगी। यहां कांच व दूसरा कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा। हालांकि केवल हर घर से सूखा कूड़ा ही लिया जाए। इसकी जिम्मेदारी कर्मचारी की ही रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App