केएमवी की डा. सुरभि शर्मा ने चमकाया नाम

जालंधर। भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-वन कालेज (इंडिया टुडे 2019 की रैकिंग अनुसार) जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत डा. सुरभि शर्मा ने एक्सिलेंस पेपर अवार्ड हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साइंस, इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी विषय पर रिसर्च फोरा द्वारा टोरोंटो, कैनेडा में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में डा. सुरभि ने इफैक्ट्स ऑफ पार्शियल सबसिटियूशन ऑफ एसबी आन थर्मोफिजीकल प्रापटिस ऑफ एसई. बेसड कैलकोजिनाइड गलासिस विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डा. सुरभि के शोध कार्य में थर्मल के साथ-साथ कैलकोजिनाईड गलास सिस्टम की फिजीकल प्रॉपटीज का वर्णन है। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. सुरभि को उनकी इस सफलता पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में विश्व स्तरीय शिक्षार्थियों, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों से भेंट के साथ-साथ उन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्राप्त जानकारी यकीनन ही किसी शोधार्थी के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केएमवी सदा शोध के क्षेत्र में कुछ नया करते रहने के लिए अपनी छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों को भी एक उत्तम मंच प्रदान करता है।