केएमवी ने जीती इंटर कालेज चैंपियनशिप

सात वालीबाल खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट

जालंधर भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-एक कालेज (इंडिया टूडे 2019 की रैकिंग अनुसार) जालंधर की वालीबाल टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा आयोजित इंटर कालेज चैंपियनशिप में विजेता रहकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में केएमवी की टीम ने एचएमवी को 3-0, जीएनडीयू कैंपस की टीम को 5-2 और खालसा कालेज, अमृतसर की टीम को 3-0 से पराजित कर अपनी जीत को अंकित किया। उल्लेखनीय है कि इस विजेता टीम की सात खिलाड़ी छात्राओं मनप्रीत, मनजिंदर, काजल, अर्शदीप, मनजीत, हरमनप्रीत तथा सिमरन को ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए भी चुना गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर वालीबाल टीम को मुबारकबाद देने के साथ-साथ विद्यालय के अनुभवी स्टाफ, कुशल प्रशासन व फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा खिलाड़ी छात्राओं के किए उचित मार्गदर्शन की सराहना की।