केपीएस स्कूल में सालाना जलसे की धूम

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ – केपीएस पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ द्वारा स्कूल का चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा एक के बाद एक कई सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। केपीएस स्कूल के इस सालाना जलसे पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु गेशे डॉ थुब्दन नेगी ने बौद्ध प्रतिमा के समुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्त्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसएस नेगी चेयरमैन शीतल सोसाइटी, आईएस नेगी रिटायर्ड आईजी आईटीबीपी, सुनील कुमार सेकेंड कमांड आईटीबीपी 17वीं बटालियन, एसएस नेगी रिटायर्ड डीआईजी आईटीबीपी, आरएस नेगी रिटायर्ड जॉइंट कमीश्नर इन्कम टेक्स, भजन देव नेगी रिटायर्ड एएसपी हिमाचल पुलिस, हरीश नेगी रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर हिमाचल गवर्मेन्ट मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल दमयंती नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूली बच्चों ने सुंदर सामूहिक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने किन्नौरी, कांगड़ी, चंबा आदि क्षेत्रों के अलावा पंजाबी, आसाम सहित हॉलीबुड गानों पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्यातिथि बौद्ध धर्म गुरु गेशे डा. थुब्दन नेगी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी बच्चों द्वारा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर सभी को बधाई दी। उकार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने उन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जिन्होंने पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में अब्बल स्थान प्राप्त किया। इस दौरान वेदिका नेगी की बेस्ट गर्ल ऑफ  दि ईयर तथा पुनिया संगचयांन को बेस्ट बॉय ऑफ  दि ईयर से सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App