केलांग में गरजे प्राथमिक शिक्षक

By: Dec 19th, 2019 12:20 am

केलांग-पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बुधवार को केलांग में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ लाहुल-स्पीति ने रोष रैली निकाल  विरोध-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने यहां पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। यहां पदाधिकारियों ने कहा कि अगर विधायक व सांसद को पेंशन मिल सकती है, तो आखिर शिक्षकों को क्यों नहीं। शिक्षकों का कहना है कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक को ज्ञापन भेजा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश लाल ने बताया कि संघ ने सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए। छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं की विसंगतियों को दूर करते हुए सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं में संशोधन कर पहली जनवरी, 2016 से संपूर्ण देश के प्राथमिक शिक्षकों के लिए एक सम्मान रूप से लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में सरकार से यह मांग भी की गई है कि जनाजातीय जिला में तैनात प्राथमिक शिक्षकों के शीतकालीन भत्ते व जनजातीय भत्ते मंे बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने बताया कि संघ ने सरकार से यह मांग भी की है कि लाहुल-स्पीति के सभी प्राथमिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दिया जाए। इसके अलावा  लाहुल-स्पीति के सभी स्कूलों में बालन लकड़ी की मात्रा को बढ़ाया जाए, ताकि सर्दियों में छात्रों को ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाते हुए प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण को सुनिश्चित किया जाए। शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने से पूर्व ही आयोजित हो। बुधवार को केलांग में निकाली गई रैली में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ लाहुल-स्पीति के सभी सदस्यों ने शिरकत की। रैली को संघ के महासचिव सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष अमीर चंद ने भी संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App