कैरम में संजय यारपा ने मारी बाजी

By: Dec 22nd, 2019 12:20 am

केलांग – मादक पदार्थों के रोकथाम और नशाबंदी पर चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र केलांग द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों के विजेताओं व उपविजेताओं को शनिवार को उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच ने सम्मानित किया। क्रिकेट सुपर सिक्स में स्वास्थ्य विभाग केलांग की टीम ने प्रथम तथा पुलिस विभाग की बी टीम प्रथम रही। केरम एकल में संजय यारपा प्रथम तथा पल्दन ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। केरम युगल में पुलिस विभाग के नरेश व पार्टनर तथा ग्वाजंग के संजय यारपा व पार्टनर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस एकल में वन विभाग के राजेश प्रथम एवं ग्वाजेग के संजय यारपा द्वित्तीय स्थाप पर रहे। टेबल टेनिस युगल में राजेश व पार्टनर प्रथम व पुलिस विभाग के प्रमोद व उनके पार्टनर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल में लोअर केलांग के प्रकाश ने प्रथम व गौशाल के रमेश ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन युगल में प्रकाश व उनके पार्टनर ने पहला व दिनेश व उनके पार्टनर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चैस प्रतियोगिता में अप्पर केलांग के ग्यालछन प्रथम व गौशाल के रमेश ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया। बालीवाल में पुलिस की ए टीम प्रथम व बी टीम द्वित्तीय स्थान पर रही। तीरअंदाजी में गुस्कियर की टीम प्रथम, अप्पर केलांग जुनियर्र की टीम द्वित्तीय तथा सीनियर की टीम तृत्तीय स्थान पर रही। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने युवाओं को अपनी ऊर्जा देश के नव निर्माण में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने जिला के लोगों से आह्वान किया कि वे नशा जैसी कुरीति को समाज से उखाड़ फैंके तथा युवा पीढ़ी को नशे में न पड़ने दें । उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं तथा उनकी उर्जा का इस्तेमाल देश के नवनिर्माण में हो यह हम सब को मिल कर सुनिश्चित करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App