कैरियर अकादमी के छह छात्रों ने उत्तीर्ण की एनडीए की परीक्षा

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

नाहन –प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके जिला सिरमौर के महान स्थित कैरियर अकादमी के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर न केवल अकादमी का नाम रोशन किया है बल्कि जिला सिरमौर को गौरवान्वित किया है। अकादमी के छह विद्यार्थियों ने एक साथ एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर साबित कर दिया है कि अब छोटे शहरों में भी कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को बेहतरीन कोचिंग प्रदान कर भविष्य के द्वार खोल रही है। इस बात को छात्रों ने साबित कर दिखाया है करियर अकादमी के छह छात्रों ने एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हांसिल की है। यह परीक्षा17 नवंबर को हुई थी। कैरियर अकादमी नाहन के चेयरमैन एसएस राठी व समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी ने बताया कि एनडीए की परीक्षा का परिणाम जमा दो दिसंबर को घोषित हुआ था। उन्होंने कहा कि परीक्षा पास करने वाले छात्रों में यश अग्रवाल, शिवांशु ठाकुर, सौरव, जितेंद्र शर्मा, अवनीश  व प्रशांत ठाकुर शामिल हैं। गौर हो कि करियर अकादमी नाहन शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान बन चुका है। करियर अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के छात्र जहां  बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में प्रतिवर्ष मेरिट में स्थान अर्जित कर रहे हैं ,वहीं करियर अकादमी में कोचिंग लेने वाले छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भी करियर अकादमी का परचम लहरा रहे है। उधर एनडीए की परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी  सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं करियर अकादमी के अध्यापकों मनोज राठी एवं ललित राठी को दिया। उधर, अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या  सूश्री विजय चौहान ने भी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App