कोठी स्कूल को कॉमर्स कक्षाओं का तोहफा

सालाना समारोह के दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया ऐलान, परीक्षा हाल-तीन कमरों को एक लाख देने की घोषणा

घुमारवीं – विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कोठी सहित आसपास इलाके के बच्चों को अब कॉमर्स की पढ़ाई के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने कोठी स्कूल में कॉमर्स संकाय स्वीकृत कर तोहफा दिया है। संबंधित विषय के अध्यापकों को भी पाठशाला में तैनात कर दिया है। विधायक राजेंद्र गर्ग गुरुवार को कोठी स्कूल में सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि स्कूली बच्चों, लोगों, अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने स्कूल में परीक्षा हाल तथा तीन कमरों के निर्माण के अलावा स्कूल के मैदान को एक लाख रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी अपनी रुचि के विषय में पढ़ाई करने से वंचित न रह जाए, इसलिए विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा, खेल, एनएसएस व एनसीसी सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल स्थान पर रहे मेधावी विद्यार्थियों को  स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया। इनमें युवराज, प्रिया, अंबिका, कशिश, अमन शर्मा, रोहित कुमार, प्रियांशु, मीनाक्षी कुमारी, अक्षय कुमार, शगुन, अंकिता कुमारी, शिवानी, ममता देवी, काजल, किरण, रोमा कुमारी, अंबिका कुमारी, आरती, पूजा, शालीनी व अंकिता को पुरस्कृत किया। सालाना समारोह में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, एसएमसी प्रधान लेख राम शर्मा, लाल चंद, राजेश शर्मा, सुनीता धीमान, यशपाल शर्मा, विद्यासागर जोशी, मदन लाल, दिनेश कुमार व लक्की ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।