क्वार्टर अलॉट करना भूल गया विभाग

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगलबैरी में कर्मचारियों को नहीं मिल रही सुविधा; प्रशासन नहीं ले रहा सुध, दो साल से नहीं मिल रहा लाभ

सुजानपुर – डाक्टरों के रहने का स्थान सफेद हाथी बनकर रह गया है। सरकार ने  इस पर लाखों रुपए तो खर्च कर दिए हैं, परंतु किसी को कोई सुविधा नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगलबैरी में यह वाकया पेश आया है। यहां कर्मचारियों के आवास के लिए टाइप दो क्वार्टरों का निर्माण सरकार द्वारा तो करवाया गया, परंतु कर्मचारियों को अलॉट नहीं किए गए। इन क्वार्टरों को बने लगभग दो साल हो गए है, परंतु सरकार व विभाग इन्हें आबंटन करने बारे फैसला नहीं ले पाया है, जिस कारण सरकार को सालाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है तथा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी परेशानी झेल रहे हैं। इन क्वार्टरों को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को लगभग 75 लाख रुपए जमा करवाए गए थे, जिसमें से इन क्वार्टरों पर लगभग 47 लाख खर्च किया गया है, परंतु फिर भी सरकार व विभाग इनको उपयोग में लाना भूल गया है, जिस कारण यह बिल्डिंग खंडहरनुमा बनती जा रही है, जिससे विभाग व सरकार अनजान है। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी इसका आबंटन न किया जाना सरकार व विभाग पर सवाल उठना स्वभाभिक है। इस बारे बीएमओ सुजानपुर रमेश कुमार ने बताया कि अभी तक इस बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं हो पाया है तथा न ही इसे स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया गया है, जैसे ही यह बिल्डिंग विभाग के सुपुर्द होगी उसके तुरंत बाद इसका आबंटन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App