खलेट कूड़ा संयंत्र के खिलाफ  ग्रामीण लामबंद

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

पालमपुर – पालमपुर की निकटवर्ती खलेट पंचायत में स्थापित किए गए कूड़ा संयंत्र को लेकर बंघियार पंचायत की धौलाधार कालोनी के बाशिंदों ने मोर्चा खोल दिया है। इन लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मिलकर कूड़ा संयंत्र से पेश आ रही समस्या से निजात दिलवाने का आग्रह किया है। धौलाधार कालोनी सुधार सभा के अध्यक्ष रामस्वरूप, सचिव अनूप धीमान, जिला परिषद अध्यक्ष मधु गुप्ता बंघियार पंचायत के प्रधान त्रिलोक राणा, उपप्रधान अतुल शर्मा, अरविंद, प्रकाश बाघला, विशेष गुप्ता, चंदन भारद्वाज, विश्वबंधु, धनीराम व सुमंत सहित करीब सौ लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि धौलाधार कालोनी के बिलकुल साथ ग्राम पंचायत खलेट द्वारा कूड़ा संयंत्र स्थापित कर दिया गया, जो यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसके चलते सुलाह विधानसभा क्षेत्र की धौलाधार कालोनी जहरीले धुएं की चपेट में है, कालोनी में धुआं इस कदर फैलता है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है, वहीं कूड़े के ढेर सुबह की ताजा हवा को दुर्गंध से भर देते हैं। एक आवासीय कालोनी के बीचोंबीच अगर ऐसा कूड़ा संयंत्र स्थापित कर दिया गया, तो यह सुलाह विधानसभा क्षेत्र के इन लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा। इसके चलते इन परिवारों के ऊपर पलायन का खतरा भी मंडरा रहा है। लोगों का आरोप है कि यह क्षेत्र नगर नियोजन विभाग के अधीन भी आता है, जहां एक घर बनाने के लिए भी नक्शा पास करवाना पड़ता है, ऐसे में इस संयंत्र को मंजूरी कैसे मिल गई यह भी जांच का विषय है। लोगों ने आग्रह किया है कि कालोनी को दुर्गंधयुक्त कूड़ा संयंत्र से बचाया जाए और लगभग 50 परिवारों के पलायन को रोका जा सके। इस संयंत्र से संबंधित शिकायत पत्र सभी विभागों को भेजा गया, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App