खाई में गिरी कार, चार जख्मी

By: Dec 14th, 2019 12:25 am

अंब –मुबारिकपुर-भरवाइर्ं मार्ग के तहत अलोह मुख्यमार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए है। गंभीर अवस्था को देखते हुए सभी घायलों लाभ सिंह (40) पुत्र राजपाल, उसकी पत्नी अमन सुदेहड़ा (36), बेटी समायरा  (13) व बेटा जिगर (9) को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। शुक्रवार को नवांशहर पंजाब से भाग सिंह अपने परिवार के साथ कार से चिंतपूर्णी में शीश नवाने आए थे। शुक्रवार को माथा टेक सुबह करीब पौने पांच बजे वापस अपने घर जा रहे थे। चिंतपूर्णी से करीब पांच किलोमीटर दूर अलोह में सड़क पर बैठे पशुओं को बचाते समय चालक ने कार से संतुलन खो दिया। इसके कारण कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। पीडि़त घायल अवस्था में मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी आवाज सड़क पर गुजर रहे लोगों तक न पहुंच पाने से करीब तीन घंटे तक उनकी किसी ने आवाज नहीं सुनी। आठ बजे के बाद वहां से पैदल दूध लेकर जा रहे किसी व्यक्ति के कानों पर जब चिल्लाने की आवाज पड़ी तो उसे सारी घटना की जानकारी लगी। उसके बाद यह सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद मौके पर हैड कांस्टेबल बलबीर व अन्य सहयोगी टीम ने लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से पीडि़तों को ल्हासे से बाहर निकाला। पीडि़त लाभ सिंह की टांग टूट जाने के कारण उन्हें चादर पर बैठा कर बड़ी मुश्किल से सड़क तक पहुंचाया गया। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगड़ रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App