खाते से उड़ाए एक लाख

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

धर्मपुर थाना के तहत केस दर्ज, शातिर ने पिन कोड को जानकर लगाई चपत

धर्मपुर –  थाना धर्मपुर में एक व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत आई है। व्यक्ति का आरोप है कि उसके बैंक खाते से 1,09,000 रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकरी के अनुसार बैनी प्रसाद निवासी व गांव ढिल्लो, डंगयार, पच्छाद जिला सिरमौर ने यह शिकायत दर्ज की है। शिकायतकर्ता शिक्षा विभाग में कार्यरत है और धर्मपुर अपने किसी कार्य से आए थे। बैनी प्रसाद 12 अगस्त को धर्मपुर आए थे। शिकायतकर्ता ने धर्मपुर में एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने के लिए दो बार अपना एटीएम इस्तेमाल किया, लेकिन इस दौरान पैसे नहीं निकले। उस दौरान वहां पर एक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहने हुए मौजूद था। उस दौरान शिकायतकर्ता का एटीएम मशीन में डाला तथा इसने अपना पिनकोड स्वंय इस्तेमाल किया व एक हजार रुपए निकाले। अगले दिन इसने डंगयार में एसबीआई के एटीएम से 11,000 रुपए निकाले। उस समय एटीएम में अन्य कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। 13 अगस्त की रात को शिकायतकर्ता के खाते से 40,000 रुपए, 20,000 रुपए, 9000 रुपए, 20,000 रुपए तथा 20,000 रुपए निकल गए। इसे संदेह है कि दिनांक 12 अगस्त को बाजार धर्मपुर में एटीएम से पैसे निकालते समय सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में मौजूद व्यक्ति द्वारा इसके साथ छल करके इसका एटीएम कार्ड व पिन कोड देखकर खाते से पैसे ट्रांसफर की है। इससे शिकायतकर्ता को एक लाख नो हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App