खून की चंद बूंदें दे सकती हैं नया जीवन

By: Dec 15th, 2019 12:01 am

चंदाना में रक्तदान शिविर के शुभारंभ पर बोलीं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश

कैथल –हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा अभिलेखागार राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि रक्तदान करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है, क्योंकि दान के रूप में दी गई खून की चंद बूदें किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करती हैं। रक्त का कोई विकल्प नहीं होता रक्तदान के द्वारा हम किसी व्यक्ति की अमूल्य जीवन को बचाने में सहयोग कर सकते हैं। मानवता का धर्म निभाते हुए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर जरूरत मंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। राज्यमंत्री युवा जागृति समिति चंदाना तथा जिला रैडक्रास सोसयटी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा पूर्व मंत्री स्व. नरसिंह ढांडा की पुण्यतिथि पर गांव चंदाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। इस रक्तदान शिविर में 85 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति द्वारा राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि युवा वर्ग द्वारा रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य करना मानवता की सच्ची सेवा है।  उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. नरसिंह ढांडा को श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव समाज के सभी वर्र्गों के कल्याण के लिए बढ़चढ़कर कार्य किया था, उन्हीं के द्वारा दिखाए गए मानव कल्याण के रास्ते पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करूंगी। उन्होंने युवाओं, समाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करें ताकि रक्त बैंको में पर्याप्त मात्रा में रक्त का भंडार किया जा सके। तुषार ढांडा ने कहा कि युवाओं द्वारा उनके पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक सच्ची श्रद्घाजलि है, क्योंकि पूर्व मंत्री स्व. नरसिंह ढांडा ने भी अपने जीवन काल में हमेशा समाजहित के कार्य किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App