खेल-खेल में सिखाई जाएगी संस्कृत

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश सोनी ने कहा कि बच्चों को कम्युनिकेटिव संस्कृत सिखाई जाएगी और यह कोई मुश्किल कार्य नहीं होगा। इस विषय को रोचक बनाया जाएगा। बच्चे खेल-खेल में संस्कृत सीखेंगे और आगे आने वाले तीन साल में इसके परिणाम हमारे सामने होंगे। इसके लिए लेक्चर मॉड्यूल और चैप्टर तैयार किए जा रहे हैं। दूसरी तीसरी एवं चौथी कक्षा के बच्चों को वीडियो के माध्यम से ही संस्कृत पढ़ाई जाएगी। डा. सोनी रविवार को हमीरपुर में एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

हमीरपुर से सुरिंद्र ठाकुर के साथ सुमित कुमार की रिपोर्ट