खोखा-दुकानें तोड़ी तो होगा विरोध

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

हमीरपुर में दुकानों को उजाड़ने के नोटिस को लेकर जनवादी नौजवान सभा में रोष,खोखा यूनियन के नाम गाठित की कमेटी

हमीरपुर – बस स्टैंड हमीरपुर के सामने खोखाधारकों व दुकानदारों को उनकी दुकानों को उजाड़ने के नोटिस को लेकर एक आपातकालीन बैठक शनिवार को आयोजित की गई। खोखाधारकों व दुकानदारों के बैठक की अध्यक्षता सीटू नेता व भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष अनिल मनकोटिया की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जो प्रशासन द्वारा हमीरपुर बस स्टैंड के सामने प्रभावित 58 खोखा व दुकानदार  पिछले लगभग 40 वर्ष से वहां पर अपनी रोजी रोटी व आजीविका चला रहे हैं उनको अचानक प्रशासन द्वारा उखाड़ने की बात को लेकर सभी ने रोष प्रकट किया। बैठक में यह तय किया गया कि अगर प्रशासन जबरन खोखा व दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से या किसी भी तरीके से तोड़ने की कोशिश करेगा, तो सभी इसका विरोध करेंगे व अपनी रोजी-रोटी नहीं उखड़ने देंगे। इसमें जनता खोखा यूनियन के नाम से एक कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें वीरेंद्र मल्होत्रा प्रधान, अरुण पटियाल सचिव, उपप्रधान राजेश शर्मा, लकी, सुभाष सोनी सह सचिव रामेश्वर गोपाल मंगलेश्वर खजांची पवन शर्मा चुने गए। इस यूनियन ने प्रशासन व सरकार से यह मांग की है कि इनकी रोजी-रोटी को न उखाड़ा जाए वह इन्हें न्याय दिलाया जाए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App