गवर्नर ने जांचा आरट्रैक परिसर

By: Dec 13th, 2019 12:03 am

समरहिल में वेस्ट पेपर रिसाइकिल प्लांट का किया दौरा

शिमला – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को सेना प्रशिक्षण कमांड आरट्रैक का दौरा किया और वहां तैनात सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर सैन्य संबंधित जानकारी ली। लेफ्टिनेंट जनरल चीफ  ऑफ  स्टाफ अतुल्य सोलंकी ने राज्यपाल का स्वागत किया और आरट्रैक परिसर की जानकारी दी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आरट्रैक दौरे पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। सेना का आत्मविश्वास ऊंचा है और देश को गर्व है कि हमारे सैनिकों के हाथों में वह पूरी तरह सुरक्षित है। इस अवसर पर राज्यपाल को सामरिक रणनीति और अन्य गतिविधियों को किस प्रकार यहां से संचालित किया जाता है, से अवगत करवाया। इसके बाद राज्यपाल ने समरहिल स्थित सेना द्वारा स्थापित वेस्ट पेपर रि-साइकिल प्लांट का दौरा भी किया। पर्यावरण को बचाने और हमारी जैव विविधता को समृद्ध करने के लिए यह प्लांट वर्ष 2013 में स्थापित किया गया था। करीब 7.31 लाख रुपए की लागत से स्थापित इस इकाई में टैरा बीटर, टैरा यूनी-वैट, कटर इत्यादि मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनकी कुल क्षमता तीन किलोग्राम प्रतिदिन है। इस तरह यहां कैरी बैग, फाइल कवर, पैन स्टैंड, रैपिंग शीट, लैंप शेड इत्यादि तैयार किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि इस मशीन को सैनिक कल्याण एसोसिएशन के माध्यम से सैनिकों की पत्नियों द्वारा संचालित किया जा रहा है और उन्हें इसका प्रशिक्षण दिया जाता है, जो एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार हमारे सैनिक पर्यावरण संरक्षण का बेहतर कार्य कर रहे हैं, जो सभी के लिए उदाहरण है। वहीं राज्यपाल ने सेना के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का दौरा भी किया, जहां उन्हें कम्प्यूटर, सिलाई-बुनाई, खाना बनाने, ब्यूटीशियन इत्यादि विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों से अवगत करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App