गांव में ही दफनाई उन्नाव की बेटी

By: Dec 9th, 2019 12:05 am

प्रशासन के समझाने के बाद माने परिजन; बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी

उन्नाव –उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में रेप के बाद जिंदा जलाई गई युवती के शव को रविवार को गांव में ही दफना दिया गया। पीडि़ता के परिवार वाले शनिवार शाम को दिल्ली से शव आने के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग कर रहे थे। प्रशासन के कई घंटे तक समझाने के बाद परिवार वाले आखिरकार मान गए और पीडि़ता को दफनाया गया। इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। सबकी बस यही मांग थी कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। इस बीच सरकार ने ऐलान किया है कि पीडि़ता की बहन को सरकारी नौकरी और भाई को हथियार लाइसेंस मिलेगा। इससे पहले पीडि़ता के पिता ने ऐलान किया था कि वह अपनी बेटी को अब जलाएंगे नहीं, बल्कि दफनाएंगे। उन्होंने कहा था कि हम अपनी बेटी को दफनाएंगे। मैं उसे अब और नहीं जलाना चाहता। मेरी प्यारी बेटी पहले ही जल चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर पीडि़ता को गांव के बाहरी इलाके में खाली पड़े मैदान में दफना दिया गया। इस बीच, लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ऐलान किया है कि पीडि़ता की बहन को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को दो घर दिया जाएगा।

24 घंटे सुरक्षा, भाई को मिलेगा हथियार लाइसेंस

श्री मेश्राम ने कहा कि हमने फैसला किया है कि पीडि़ता की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। पीडि़ता के भाई की मांग के मुताबिक आत्मरक्षा के लिए उन्हें हथियार लाइसेंस दिया जाएगा। बता दें कि पीडि़ता की बहन ने सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की थी। सरकार ने उनकी मांग मान ली है। गांव में तनाव को देखते हुए अंतिम संस्कार के दौरान भारी तादाद में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App