‘गुंडातंत्र’ के जरिए देश का माहौल खराब करने का प्रयास :नकवी

By: Dec 18th, 2019 6:25 pm

नई दिल्ली –  अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि जनतंत्र से परास्त लोग ‘गुंडातंत्र’ के जरिए देश के सौहार्द और विश्वास के माहौल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं जिसे जनतंत्र और सौहार्द की ताकत से परास्त करना होगा। श्री नकवी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से यहां आयोजित अल्पसंख्यक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकता कानून से किसी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई प्रश्न चिह्न या खतरा नहीं है। हमें ‘दुष्प्रचार के दानवों’ से होशियार रहना चाहिए। नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं। देश में अल्पसंख्यक तरक्की के बराबर के हिस्सेदार हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून ‘अमानवीय अपमान’ को ‘मानवीय सम्मान’ दिलाने की भावना से भरपूर है। यह कानून ‘अमानवीय अन्याय’ से पीड़ितों को मानवीय न्याय दिलाने के संकल्प का सच है। इसे भारतीय नागरिकों की नागरिकता से जोड़ना छल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App