गुरुग्राम में ब्यूटी एंड वेलनेस सेंटर का आरंभ

By: Dec 9th, 2019 12:01 am

हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार

पंचकूला –हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सेक्टर-22 गुरुग्राम स्थित ब्यूटी एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सेंटर में युवतियों को दी जा रहे प्रशिक्षण सेंटर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार देने के उद्देश्य से इस सेंटर का शुभारंभ किया गया है। बता दें कि मिशन के तहत ब्यूटी एंड वैलनेस सैंटर गुरूग्राम के अलावाए हिसारए कुरुक्षेत्र और रोहतक में भी खोले गए हैं। इन सैंटरों में करीब 1490 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्रीराम वोकेशनल एण्ड कल्चरल सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे इस टेउनिंग सेंटर में करीब तीन-तीन महीने की अवधि के तीन कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिसमें एसीस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्टए वेलनेस न्यूरो थैरेपिस्ट तथा सीनियर ब्यूटी थैरेपिस्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें हुनरमंद बनाया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत एैरोस्पेस सेक्टर में छह महीने के प्रशिक्षण के लिए अमलोट कंपनी में चयनित 15 बच्चों के प्रथम बैच को प्रशिक्षण पत्र सौंपे। मिशन के निदेशक राज नेहरू ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए करीब 800 से अधिक सक्षम युवा के तहत पंजीकृत युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से टेस्ट के बाद करीब 100 बच्चों का साक्षात्कार लिया गया और अंत में 15 बच्चों का चयन किया गया। प्रशिक्षण के बाद इन बच्चों को इसी कंपनी में प्लेसमेंट दिया जाएगा। यह कंपनी जर्मनी की है, जिसका सैंटर बंगलूरू में है। ये सभी बच्चे बंगलूरू टेंटर में ही प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App