गुरुद्वारा में आग, लाखों का नुकसान

By: Dec 4th, 2019 12:26 am

शिमला में पुराना बस स्टैंड के पास पेश आया वाकया फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचाई करोड़ों की संपत्ति

शिमला-पुराना बस स्टैंड के समीप गुरुद्वारा में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। मंगलवार सुबह के समय गुरुद्वारा के ग्राउंड फ्लोर में आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान धुंआ-धुंआ देख यहां रहने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना  दी। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से गुरुद्वारा में भयंकर आग लगने से बचाया गया। बता दें कि यह गुरूद्वारा सन् 1885 का बना हुआ है। अपनी खूबसूरती के लिए यह गुरूद्वारा बहुत प्रसिद्व है। आग लगने से इस गुरूद्वारे की इमारत के  निचले हिस्सा को काफी नुकसान हुआ है। दरअसल गुरुद्वारा साहिब के निचले फ्लोर में गोदाम का सामान रखा हुआ था। गोदाम में रखे सामान में आग लगने से आग फैल गई। आग लगने से गुरुद्वारे में धुंआ ही धुंआ फैल गया। गुरुद्वारे में नाईट ड्यूटी पर तैनात चरन सिंह ने बताया कि रात को जब गुरुद्वारा साहिब में धुंआ देखा तो उन्होंने आस पास के लोगों को उठाया। धुंआ निचले फ्लैट से निकल रहा थाए स्थानीय लोगों ने  अग्निशमन केंद्र को इसकी सूचना दी। विभाग के दमकल वाहन पहुंचने तक आसपास के लोगों ने भी काफी हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया था। इसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया। मगर जब तक आग पूरी तरह से बुझ पाती करीब एक लाख रुपये का सामान इसकी भेंट चढ़ चुका था। अग्निशमन विभाग के अनुसार गुरुद्वारे के निचले फ्लोर से आग लगी। करीब 4 बजके 10 मिनट में पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई थी। आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा करोड़ों की संपति नष्ट हो सकती है। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी गईं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चला है। हालांकि अभी तक आग लगाने के कारणों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस विभाग आग लगने के कारनो की जांच कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App