गुरुनानक स्कूल में नवाजे खिलाड़ी

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

हाकी व कबड्डी के खलाडि़यों को मिला सम्मान,कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

नालागढ़ – उपमंडल के  गुरुनानक पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हाकी व कबड्डी के विजेता खिलाडि़यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता से संबंधित सम्मान समारोह में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सरदार नसीब सिंह, प्रधानाचार्य राजवीर कौर सहित ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल की प्रिंसीपल राजवीर कौर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हाकी व कबड्डी में चयनित स्कूल के खिलाडि़यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि ऊना के सलोह में आयोजित अंडर-14 कबडडी प्रतियोगिता में छात्राओं साक्षी चंदेल, शानवी, जसप्रीत कौर व शिवानी ने स्वर्ण पदक, बिलासपुर में आयोजित अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता में रुचि सैणी, अंकिता धीमान, जसप्रीत कौर, कांगड़ा में आयोजित अंडर-17 प्रतियोगिता में जुझार सिंह, सुंदरनगर में आयोजित अंडर-14 प्रतियोगिता में गुरप्रीत सिंह व मनप्रीत का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि पानीपत हरियाणा में संपन्न हुई अंडर-17 सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुनानक पब्लिक स्कूल के खिलाडि़यों ने कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में खेली गई अंडर-19 नेशनल स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में अंकिता चंदेल कांस्य पदक हासिल पर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होने कहा कि कर्नाटक में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित सभी खिलाड़ी विजेताओं का श्रेय कोच संजीव ठाकुर, शीतल देल्टा व डीपी परमजीत सिंह को दिया। मुख्यातिथि एसडीएम प्रशांत देष्टा ने सभी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App