गुरु स्टडी सेंटर के 20 छात्र पुलिस में चयनित

By: Dec 7th, 2019 12:26 am

संस्थान में सादे समारोह के दौरान होनहारों को दी शुभकामनाएं, आर्मी भर्ती की तैयारी को विशेष कक्षाएं

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला ने जिला भर में धाक जमाई है। गुरु सेंटर के 20 छात्रों का चयन पुलिस में हुआ है, जिससे क्षेत्र भर में छात्रों व संस्थान का नाम रोशन हो गया है। इसके चलते स्टडी सेंटर के डायरेक्टर रिसाद मोहम्मद की अध्यक्षता में सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही अन्य छात्रों को भी भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। अब गुरु स्टडी सेंटर में आर्मी भर्ती के लिए विशेष बैच बिठाए जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द गुरु स्टडी सेंटर सिविल लाइन में पहुंचकर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले भी सेंटर के आर्मी जीडी और क्लर्क में 17 उम्मीदवार चयनित हो चुके हैं। 2018-19 में सेंटर के 24 छात्र नीट में सफल हो चुके हैं। निदेशक रिसाद मोहम्मद ने बताया कि सेंटर में हर वर्ष टीजीटी टेट, एलटी टेट, जेबीटी टेट, नवोदय व सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के भी बैच बिठाए जा रहे हैं, जिसमें लगातार सेंटर के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये छात्र हुए चयनित

पुलिस में चयनित हुए गुरु स्टडी सेंटर के छात्रों की सूची में संदीप कुमार पुत्र देवराज निवासी घरोह, दीपक ठाकुर पुत्र जय कुमार निवासी डोहब शाहपुर, साहिल चौधरी पुत्र सुरिंद्र चौधरी निवासी नूरपुर, सचिन शर्मा पुत्र राज शर्मा निवासी फतेहपुर, निशांत राज पुत्र दिलवर राज निवासी जवाली, अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी धर्मशाला, साहिल गुलेरिया पुत्र नारायण सिंह इंदौरा, अर्पित पठानिया पुत्र पपिंद्र सिंह शाहपुर, साहिल चौधरी पुत्र ईश्वर दास धर्मशाला, कर्ण सिंह कालो पुत्र कमलिंद्र सिंह कालो नगरोटा बगवां, रजत पठानिया पुत्र सुखवीर सिंह चंबराल फतेहपुर, मोनू कौंडल पुत्र भूप सिंह कोटली मंडी, रजत कुमार पुत्र कर्म चंद शाहपुर, सुनील कुमार पुत्र उद्यम सिंह ढुगियारी, लक्ष्य मोंगरा पुत्र पवन मोंगरा इच्छी कांगड़ा, राहुल चौधरी पुत्र राज कुमार लदवाड़ा, सोमेश कुमार पुत्र राज सिंह बसनूर, अभिषेक चौधरी पुत्र विरेंद्र सिंह कांगड़ा, शिवानी चौधरी पुत्री पुरुषोतम चंद लदवाड़ा शाहपुर और रजनीश कुमार का चयन हुआ है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App