गूगल पर आरटीओ का गलत नंबर डालकर ठगी

By: Dec 18th, 2019 12:01 am

मंडी – अगर आप आरटीओ मंडी का दूरभाष नंबर गूगल पर तलाश कर रहे हैं, तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने के बाद आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऑनलाइन ठगी के शातिरों ने गूगल पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ मंडी का गलत नंबर डाला हुआ है और इसके जरिए लोगों से ठगी की जा रही है। इस बात की शिकायत अब खुद आरटीओ मंडी ने पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार आरटीओ मंडी के नाम से इंटरनेट पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी का दूरभाष नंबर खोजता है, तो सर्च में 090883-84504 नंबर आता है, जो कि किसी अभिषेक मिश्रा के नाम से है। इस नाम से कोई व्यक्ति वाहनों से संबंधित जानकारी लोगों को दे रहा है और कुछ लोगों को उसने ट्रैप कर पैसे की भी मांग कर डाली है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी डा. संतराम शर्मा ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी का दूरभाष नंबर खोजता है, तो सर्च में 090883-84504 नंबर आता है, जो कि गलत है। इसके बाद इस दूरभाष से सही जानकारियां प्राप्त न होने के साथ-साथ दूरभाष नंबर पर संबंधित व्यक्ति को गूगल में कुछ पैसे भरने को कहा जाता है और संबंधित व्यक्ति के खाते से सारे पैसे निकल जाते हैं। सही जानकारी के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-235171 या 94183-06092 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App