घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

डूमैहर गांव में अचानक उठी लपटों ने बरपाया कहर, एसडीएम ने जारी की तीन हजार की फौरी राहत

कंडाघाट – कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत छावशा के डूमैहर गांव में रविवार दोपहर एक घर में आग लगने से कई लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीएम कंडाघाट को दी सूचना मिलने के बाद एसडीएम डा. संजीव धीमान ने घटना स्थल का जायजा लिया व मौके पर प्रशासन की तरफ से तीन हजार रुपए की फौरी राहत दी गई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर दो बजे के करीब छावशा पंचायत के डूमैहर गांव के रहने वाले पती राम के घर उस आग लग गई जब घर पर कोई नहीं था। स्थानीय लोगों ने घर से धूआं बाहर आते हुए देखा तो गांव के लोगों ने इस कि सूचना घर के सदस्यों को दी। घर के सदस्यों ने घर पहुंच कर गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घर के अंदर इतनी आग लग गई, कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था। इस घटना में घर के दरवाजे भी जल गए है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान घटना स्थल पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App