घुट चाय रा लाणा बिमलो तेरे होटले

बंजार स्कूल में सालाना समारोह की धूम; मुख्यातिथि ने होनहारों को किया सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

बंजार  – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बंजार ने वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ विशेष अतिथि के रूप में पंचायत समिति बंजार उपाध्यक्ष केवल ठाकुर ने शिरकत की। विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य बंजार विस के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने का हैं। बंजार विधानसभा में पिछले दो वर्षों में लगभग 100 से ज्यादा अध्यापक प्राध्यापकों की भर्ती की गई है। वहीं, सीसे स्कूल के खेल मैदान के डंगे के लिए दस लाख का एंसटीमेट बनवा कर जल्द कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। विधायक द्वारा अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषण की। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले पांच बच्चों को गोद लेने की बात कही गई थी, उनको आज एक-एक लाख के चेक आबंटित किए  गए और हर वर्ष यह राशि दी जाएगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल्लवी नाटी, माहसू नाटी, किन्नौरी नाटी के साथ पंजाबी डांस के साथ  घुट घुट चाय रा लाणा बिमलो तेरे होटले गीत पर झूमें छात्र-छात्राएं। वहीं, बंजार विधायक द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं में वेस्ट स्टूडेंट ऑफ दि ईयर के रूप में 12वीं की छात्रा प्रिया शर्मा को सम्मान मिला। वहीं तनीशा, सुरभी, नंदनी कुमार, दुष्यंत नेगी, ईशा ठाकुर, अनुष्का, सुदर्शन, किरना देवी, रीतिका ठाकुर, डोलमा देवी, तनुजा ठाकुर, भोला चंद, टीनू, साया नेगी, रमेश कुमार, धवनेश डोगरा, ईशा ठाकुर, पंकज ठाकुर, गोपाल, अनुपमा ठाकुर, रीतिका ठाकुर, सुहानी वर्मा, चेतना देवी, चारू लता आदि को सम्मानित किया गया।  इस दौरान प्राधानाचार्य हरीश गुलेरिया, एसएमसी प्रधान कुलदीप सोनी, मेंगलौर स्कूल प्राधानाचार्य राजेश ठाकुर, भाजपा महामंत्री जय सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा महामंत्री यज्ञ चंद , मंडल उपाध्यक्ष श्रवण शर्मा, पदम देव शर्मा, युवा खेल विभाग सदस्य नरेंद्र शौरी, जगदीश ठाकुर, दिनेश राजपूत आदि के साथ अभिवक अध्यापक मौजूद रहे।