घुमारवीं कालेज बास्केटबॉल चैंपियन

By: Dec 4th, 2019 12:25 am

बरमाणा क्लब को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर किया कब्जा, मुख्यातिथि ने मेडल पहनाकर नवाजे खिलाड़ी

बिलासपुर-जिला बिलासपुर मुख्यालय पर चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय वरिष्ठ महिला व पुरुषों की बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें संयुक्त व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष व पार्षद नरेंद्र पंडित ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बास्केटबाल स्टेडियम रौडा सेक्टर में हुई इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग का फाइनल मैच विवेकानंद कालेज घुमारवीं व बरमाणा क्लब के बीच खेला गया। रोमांचकारी इस मैच में 47.44 अंक के साथ विवेकानंद कालेज विजेता बना। वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बाबा नाहर सिंह क्लब व ब्लू स्टार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें 76.67 अंक से ब्लू स्टार टीम विजेता बनी। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। दूसरे दिन सुबह प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग में हुए क्वार्टर फाइनल में भराड़ी क्लब ने शिवा कालेज व बाबा नाहर सिंह क्लब ने घुमारवीं क्लब को हराया। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में बाबा नाहर सिंह क्लब ने भराड़ी क्लब को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में ब्लू  स्टार क्लब ने दधोल क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया।  दोपहर बाद हुए मुकाबलों के दौरान उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाडि़यों को आशीर्वाद दिया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष डा. प्रवीण रणौत व महासचिव राजकुमार राणा ने सभी पदाधिकारियों, विशेषज्ञों व खिलाडि़यों व आम खेल प्रेमियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के दौरान अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने बेहतरीन अंदाज के साथ मंच संचालन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App