घुमारवीं टीम क्रिकेट चैंपियन

घुमारवीं – घुमारवीं के औहर के खेल मैदान में मदन मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया। यंग स्टार युवक मंडल मझासू के तत्त्वावधान में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी घुमारवीं टीम ने जीती। फाइनल में घुमारवीं ने मझासू की टीम को तीन विकेट से पराजित किया। विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। समापन पर समारोह का आयोजन किया, जिसमें मनोज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमों के खिलाडि़यों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। यंग स्टार युवक मंडल के प्रधान देवेंद्र भंडारी व आयोजक शशि भूषण भंडारी ने बताया कि औहर खेल मैदान में यह प्रतियोगिता नौ दिन तक चली। प्रतियोगिता में बिलासपुर, मंडी व हमीरपुर जिला की 16 टीमों के खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच घुमारवीं तथा मझासू क्रिकेट टीम के बीच हुआ। कड़े संघर्ष के बीच खेले गए इस मैच में घुमारवीं टीम विजेता बनी। फाइनल मैच में पहले खेलते हुए मझासू टीम ने 88 रन बनाए।  घुमारवीं टीम ने सात विकेट खोकर 89 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। जबकि इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में घुमारवीं ने सुंदरनगर की टीम ने मझासू ने समोह की टीम को पराजित किया।  इस मौके पर बीडीसी सदस्य संजय कुमार, प्रदीप भंडारी, अंकुश, अरविंद, औंकार, पंकज, रुद्र, आदित्य भंडारी, सुरेंद्र व सुभाष सहित कई लोग मौजूद थे।