घुमारवीं में बनेंगी छोटी-छोटी पार्किंग

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

रोड सेफ्टी के तहत एसडीएम ने नगर परिषद-एनएच-पुलिस को जमीन तलाशने के दिए निर्देश

घुमारवीं-दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही घुमारवीं शहर में वाहनों की पार्किंग की समस्या दूर होगी। इसके लिए एसडीएम ने नगर परिषद, एनएच व पुलिस के अधिकारियों को सड़क के किनारे तथा वार्डों में छोटी-छोटी पार्किंग के लिए जमीन तलाश करने के निर्देश दिए हैं, जिससे शहर में आने वाले चालकों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत न हो। यही नहीं, शिमला-धर्मशाला एनएच पर बस स्टैंड के बाहर तथा दकड़ी चौक पर सवारियों को बैठाने तथा उतारने के लिए खड़ी होने वाली बसों को खड़ा करने के लिए साइड में मार्किंग करने के भी निर्देश दिए हैं, इससे बसें सड़क के बीचोंबीच न खड़ी होकर चिन्हित स्थल पर सवारियों को उतार व बैठा सके, जबकि शहर में सड़कों के किनारे स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी नेशनल हाई-वे के अधिकारियों को जारी किए गए हैं। बताते चलें कि घुमारवीं शहर में पार्किंग न होने के कारण चालकों को मजबूरन वाहन सड़क के किनारे खड़े करने पड़ रहे हैं। सड़क के किनारे गलत पार्किंग होने के कारण जाम आम हो जाता है। सड़क के किनारे आड़े-तिरछे वाहन खड़े रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी ड्यूटी निभा रहे हैं। वहीं, घुमारवीं शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए निजी पार्किंगों के सहारे ही काम चल रहा है। हालांकि मीट मार्केट के समीप एक नगर परिषद की पार्किंग भी है। लेकिन, वहां पर भी 10 से 12 वाहन ही खड़े हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App