घूस लेते पकड़े एएसआई-पटवारी

चंडीगढ़ – पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर जिला की घल्ल खुर्द पुलिस चौकी पर तैनात एएसआई मलकीत सिंह को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। ब्रो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त एएसआई को शिकायतकर्ता सतनाम की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि एएसआई ने उसके खिलाफ चल रहे पुलिस केस में राज़ीनामा कलमब करने के बदले पांच हजार रुपए की मांग की तथा सौदा तीन हजार रुपए में तय हुआ। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो  की टीम ने शिकायत की पड़ताल के बाद आरोपी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते मौके पर काबू किया। दोषी के ़िखलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना फिरोजपुर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी ।