चंबा-जोत मार्ग आधा फुट बर्फबारी

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

बर्फबारी से मार्ग बंद, वाया बनीखेत दौड़ी सरकारी-निजी बसें, बर्फ हटाने में जुटा विभाग

चंबा – चंबा-जोत मार्ग पर गुरूवार को करीब आधा फुटताजा बर्फबारी के बाद एहतियाती तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। जोत मार्ग के बंद होने के चलते सरकारी व निजी बसों ने वाया बनीखेत दौड़ना आरंभ कर दिया है।जोत के बंद होने से अब लोगों को शिमला आदि पहंुचने के लिए तीस किलोमीटर का अतिरिक्त फासला तय करना होगा। बर्फबारी के बीच लोक निर्माण विभाग जोत मार्ग से बर्फ को हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने हेतु काम छेडे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक जोत पर बर्फबारी का दौर लगातार बना हुआ था। दोपहर बाद बर्फ के मार्ग में जम जाने के बाद बढी फिसलन के चलते एहतियाती तौर पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दोपहर बाद वाया जोत मार्ग पर दौडने वाली बसों को वाया बनीखेत भेजने का क्त्रम आरंभ कर दिया गया है। जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प होने के बाद कारोबारियों ने भी अपनी दुकानें बंद करके घर वापिसी की राह पकड ली है। उधर, पीडब्ल्यूडी चंबा मंडल के एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि जोत मार्ग पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। मार्ग से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी संग लेबरों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद बढी फिसलन के चलते फिलहाल वाहन चालकों को मार्ग पर ड्राइविंग न करने की सलाह दी गई है। बहरहाल, जोत पर गुरूवार को आधा फुट के करीब बर्फबारी के बाद मार्ग को दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App