चंबा में खोले जाएंगे 17 डिपो

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

भटियात, तीसा, चंबा, मैहला और सूलणी में खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें

चंबा – जिले के विभिन्न विकास खंडों में उचित मूल्य की 17 दुकानें खुलेंगी। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उचित मूल्य की दुकानें भटियात, तीसा, चंबा, मैहला और सलूणी विकास खंडों में विभिन्न जगहों पर खुलेंगी।  इनमें भटियात विकास खंड के तहत लनोह, ककीरा, डलहौजी, सिहुंता, जोलना और बकलोह 2/4 शामिल हैं। तीसा विकासखंड में गुलेई-एक और फंगड़ोता में उचित मूल्य की दुकानें खुलेंगी। चंबा विकासखंड में सिल्लाघ्राट और सिंगी दड़ोगा में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है, जबकि सलूणी विकास खंड में सुरंगानी में उचित मूल्य की दुकान खुलेगी। उन्होंने बताया कि मैहला विकासखंड के तहत राख, मैहला,  धरवाला, लिल्ह, बटोत और गैहरा में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी।   उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रथम प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थाओं या सार्वजनिक निकायों जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सरकारी सभाएं उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधन में महिलाएं और उनके समूह को रहेगी। जिला नियंत्रक ने बताया कि इच्छुक संस्थाएं या व्यक्ति अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 30 दिसंबर 2019 तक जिला नियंत्रक के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइटपर जाकर भी डाऊनलोड किए जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App