चंबा में फोर्टिस अस्पताल ने परखी सेहत

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

चंबा – चमेरा पावर स्टेशन- एक खैरी की ओर से कारपोरेट सामाजिक उतरदायित्व एवं सतत विकास योजना के अंतर्गत फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पावर स्टेशन के महाप्रबंधक कम प्रभारी एम पदमनाभाचार ने रिबन काटकर किया गया। इस शिविर में फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों डा. अमित कुमार शर्मा, डा. अभिषेक कुमार, डा. स्मित वधेर और पैरामेडिकल टीम ह्दय रोग, हड्डी एवं जोड़, नाक, कान, गला व जनरल मेडिसिन आदि का निःशुल्क जांच और इलाज किया गया। मरीजों के  ईसीजीए, एक्स-रे, बोन मिनरल डेंसिटी, शुगर व बीपी आदि के टेस्ट भी निःशुल्क किए गए। इसके साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। महाप्रबंधक एमए पदमनाभाचार ने कहा कि चमेरा पावर स्टेशन-एक कारपोरेट सामाजिक उतरदायित्व एवं सतत विकास योजना के अंतर्गत स्थानीय विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और कौशल विकास आदि के क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहा है। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत विभिन्न रोगों के निवारण हेतु इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। हम भविष्य में भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक सिविल परवेश कुमार जैन, महाप्रबंधक विद्युत प्रकाश चंद, महाप्रबंधक चिकित्सा डा. केके सिंह, महाप्रबंधक ई एंड सी अशोक नेलातुरी, वरिष्ठ प्रबंधक मासं सुजीत कुमार, डा. अजय कुमार शर्मा व डा. ईभा कुमारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App