चंबा में रावी में कूदा रिटायर्ड दमकल कर्मी

शीतला पुल के समीप वाकया, बीमारी से था परेशान

चंबा – शहर के शीतला पुल के समीप एक व्यक्ति ने रावी नदी में जलसमाधि लेकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सुभाष चंद पुत्र चिरंजी लाल वासी गांव मुचैड़ी पोस्ट ऑफिस हरदासपुरा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ अरसे से बीमारी के चलते परेशान था। मृतक दमकल विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी बताया गया है। पुलिस ने मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद मुचैड़ी गांव के सुभाष चंद ने शीतला पुल के नीचे रावी नदी के किनारे पहुंचकर अपनी स्वेटर व जैकेट उतार दी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, सुभाष चंद रावी नदी की गहराई में उतर गया। सुभाष चंद को नदी में बहता देख वहां लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। बाद में उदयपुर के समीप रावी नदी से सुभाष चंद का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज पहुंचाया। फिलहाल मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को लेकर किसी तरह का संदेह व्यक्त नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले की जांच जारी है।