चंबा में 118 सड़कों पर थमे गाडि़यों के पहिए

By: Dec 14th, 2019 12:30 am

बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी की बढ़ी मुश्किलें, सड़कों पर फिसलन बढ़ने से रिस्की हुआ सफर

चंबा –बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा जिला के 118 मुख्य व संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमकर रह गई है।  बर्फबारी व बारिश से लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। बर्फबारी के बीच लोक निर्माण विभाग का अमला मशीनरी के सहयोग से बंद मार्गों की बहाली में जुट गया है। हालांकि चंबा- पठानकोट एनएच पर यातायात सामान्य रखना फिलहाल राहत की बात है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि को भी चंबा जिला में बर्फबारी व बारिश का दौर लगातार जारी रहने से लोक निर्माण विभाग की गुरुवार की मेहनत पर पानी फिर गया है। बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा जिला के अधिकांश मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से ठप होकर रह गई है। बर्फबारी व बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के चंबा मंडल में 33, सलूणी में 11, तीसा के 26, भरमौर के 35 मार्ग, डलहौजी के चार और पांगी के नौ मार्ग बर्फबारी के कारण बंद होकर रह गए हैं। बर्फबारी के बाद इन मार्गों पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। बर्फबारी व बारिश के कारण मार्ग बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहने से बंद मार्गों पर यातायात बहाली का काम लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बनकर रह गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App