चरस के आरोपियों को तीन दिन का रिमांड

सुंदरनगर।  सुंदरनगर पुलिस थाना टीम द्वारा हरियाणा के जिला रोहतक निवासी से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद मामले में आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, वहीं एसीजेएम सुंदरनगर हकीकत धांडा द्वारा आरोपी कुलदीप कौशिक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब आरोपी को शनिवार को दोबारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि बुधवार को सुंदरनगर पुलिस थाना ने बैंक में कार्य करने वाले हरियाणा के जिला रोहतक निवासी से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। पुलिस थाना सुंदरनगर टीम हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघबेरियर पर मौजूद थी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा एक पंजाब रोडवेज की चैकिंग के दौरान बस सवार कुलदीप कौशिक से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।