चरस-चिट्टे संग दो गिरफ्तार

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

बल्ह पुलिस ने कसा शिकंजा,  दो अलग-अलग मामलों में पकड़ी खेप

रिवालसर, नेरचौक-बल्ह पुलिस ने आजकल नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा हुआ है, जिसके तहत दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्ह के भयारटा गांव में चिट्टे का कारोबार हो रहा है, जिस पर मुख्य आरक्षी नेकराम की अगवाई में की गई छापामारी के दौरान राकेश कुमार डाकघर चुनाहण जिला मंडी के निजी मकान से 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामले में एएसआई लालचंद अपनी पुलिस टीम के साथ नेरचौक में गश्त पर थे तो एक व्यक्ति देशराज गांव साईं कैथला डाकघर छडोल तहसील थाना सदर बिलासपुर (24) पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 59 ग्राम चरस बरामद हुई  है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों के आरोपियों को एनपीडीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और दोनों मामलों की तहकीकात जारी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App