चिकन के बराबर हुआ प्याज.. च्वाइस आपकी

 नाहन में दोनों के 120 रुपए किलो पहुंचे दाम, प्याज ने रुलाया तो चिकन ने पहुंचाई राहत

नाहन-सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में प्याज व चिकन के दाम में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। बुधवार को नाहन शहर में प्याज व चिकन के दाम 120 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिके। ऐसे में जहां प्याज लोगों के खूब आंसू बहा रहा है, वहीं चिकन के शौकीन लोगों के लिए खुशी की खबर है।  शतक मारने के बाद भी प्याज के दामों में इजाफा दर्ज हो रहा है। नाहन शहर में चिकन की कीमत बुधवार को 120 रुपए थी, जबकि प्याज भी 110 से 120 रुपए प्रतिकिलो बिका। जानकारों के मुताबिक चिकन के दाम हर रोज तय होते हैं। इसके अलावा जिंदा मुर्गा तो 80 से 100 के बीच प्रतिकिलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। शहर में प्याज की कीमत 120 रुपए का आंकड़ा छू चुकी है। उधर आलू के दाम में भी दो से तीन दिनों के भीतर 10 रुपए की वृद्धि हो चुकी है। दिलचस्प सवाल लोग यह भी उठा रहे हैं कि अगर चिकन सस्ता मिल भी गया तो प्याज का क्या करेंगे, क्योंकि जायका तो दोनों के मिलने के बाद ही बनेगा। शहर में दिलचस्प बात यह भी है कि अगर आप बाजार में शतक वीर प्याज को खरीदने भी जा रहे हैं तो इसके लिए भी खासी जुगत करनी पड़ेगी, क्योंकि 90 फीसदी सब्जी विक्रेताओं के पास प्याज नजर नहीं आ रहे। चूंकि सिरमौर मुख्यालय हरियाणा के इलाकों से जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि चिकन की कीमतें भी अन्य हिस्सों के मुकाबले कम होती हैं। सवाल इस बात पर भी उठता है कि क्या स्थानीय स्तर पर प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि कहीं यहां प्याज की जमाखोरी तो नहीं हुई है। यही नहीं अब लोग राशन के डिपू में भी सस्ते प्याज का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सरकार कब उन्हें राहत पहुंचाएगी।