चुवाड़ी कालेज में प्रतिभागियों को सम्मान

By: Dec 4th, 2019 12:26 am

चुवाड़ी-राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस, स्वच्छता पखवाड़ा व अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो कि ईको क्लब वसोधन  महाविद्यालय के संयोजक  प्रो. रविंद्र डोगरा की निगरानी में हुआ, जिसमें प्रोफेसर पीतांबर, प्रो. सुरजीत व डा. मनोज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मशः आकांक्षा ठाकुर, शिल्पा देवी तथा वंशिता शर्मा ने हासिल किया।प्राचार्य प्रोफेसर नंदलाल ने प्रतिभागियों को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन मैं  कहा कि आज प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है, जिससे निपटने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए देशभर में हर साल दो दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण  नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य औद्योगिक आपदा के द्गबंधन और नियंत्रण के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाना तथा साथ ही हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना और उनमें होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरह से समाज में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि इस दिन का कनेक्शन भोपाल गैस त्रासदी से भी जुड़ा हुआ है। दरअसल, देश में हर साल दो दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता हैए जो  तीन  दिसंबर, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के शिकार हो गए थे। तदोपरांत प्राचार्य ने इको क्लब, एनसीसी और रेड रिबन क्लब के छात्रों को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण से लेकर बस स्टैंड तक रैली निकाली। इसमें लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App