चुवाड़ी में गोसदन बनाओ, हम देंगे एक लाख रुपए

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

हिमालय बचाओ समिति भटियात ने किया ऐलान, गोसदन न होने से हलके में सैकड़ों हेक्टेयर जमीन पड़ी बंजर,जनता मायूस

चुवाड़ी – भटियात में गोसदन न बन पाने का मसला गरमा गया है। हलके में अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जमीन लावारिस पशुओं ने बंजर कर डाली है। इसी के चलते जनता में रोष बढ़ रहा है।इसी बीच अब जनभावनाओं को देखते हुए  हिमालय बचाओ समिति भटियात ने प्रदेश की जयराम सरकार को आफर दिया है कि अगर वह चुवाड़ी या आसपास  गोसदन बनाते हैं,तो समिति अपनी ओर से एक लाख रुपए दान देगी। उन्होंने कहा कि लावारिस पशुओं ने हरी भरी जमीन को बंजर कर डाला है। कई किसान ख्ेाती छोड़ चुके हैं। इसी तरह कई लोगों को पश्ुा जख्मी कर चुके हैं या फिर जान ले चुके हैं। प्रदेश सरकार काऊ सेंक्चुरी की बातें करती है,लेकिन सच्चाई यह है कि उससे गोसदन ही नहीं चलाए जा रहे हैं। भटियात की 69 पंचायतों मे से कोई भी ऐसी नहीं है,जहां लावारिस पशुओं ने कहर न ढहाया हो। अब तो जोत जैसे पर्यटक स्थलों में भी लावारिश पशुओं ने गंदगी फैला दी है। इससे देश दुनिया में भटियात को लेकर बुरा संदेश जा रहा है। बहरहाल, भटियात में गोसदन न बन पाने का मसला गरमा गया है। हलके में अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जमीन लावारिस पशुओं ने बंजर कर डाली है। इसी के चलते जनता में रोष बढ़ रहा है।

आखिर इस बेजुबान का क्या कसूर

चुवाड़ी। बेशक,लावारिस पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं,लेकिन इन निरीह जानवरों को चोट पहुंचाना कतई तर्कसंगत नहीं है। अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए,जोत रोड पर सड़क किनारे बैठे पशु की आंख में किसी ने गंभीर चोट पहुंचाई है।  प्रदेश सरकार काऊ सेंक्चुरी खोलने की बात करती है,लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है। गोसदनों में इन पशुओं को लेने से आनाकानी की जाती है। गोवंश की रक्षा की बातें करने वाले भी इनसे पीछा छुड़ाते फिरते हैं। फिलहाल उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से मांग उठाई है कि वह शीघ्र इन पशुओं के लिए गोसदनों में व्यवस्था करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App