चोरी की कार में बेखौफ घूम रहे बच्चे

शिमला – चोरी की कार में शिमला के चार बच्चे बेखौफ घूम रहे थे और वे पकड़े गए।  संजौली के बाइपास से कार चुराने में बच्चो की गैंग शामिल हैं। कार चोरी करने में बच्चों के हाथ होने का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दुधली में हरियाणा नंबर की इस कार को रोका और उसमें सवार तीन बच्चों से गाड़ी की आरसी मांगी। कार में सवार बच्चों ने भी पुलिस के हाथ कार की आरसी थमा दी, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि कार की आरसी से वह कार चोरी में फंस जाएंगे। पुलिस ने आरसी को देखा तो आरसी ठियोग में रजिस्ट्रड निकली। जबकि गाड़ी में हरियाणा नंबर की प्लेट लगी थी। पुलिस ने तुरंत चोरी हुई कार में सवार तीन बच्चों को पकड़ लिया। बच्चों को पकड़ कर अभिभावकों के हवाले कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजौली के बाइपास से कार चोरी का यह मामला बीते 30 नवंबर को पेश आया था। मारूति कार नंबर एचपी 09 ए-0886 कार ठियोग में रजिस्ट्रड है। इस बारे में कार मालिक खेमचंद निवासी धरोकटा ठियोग ने पुलिस में शिकायत दी थी। खेमचंद के अनुसार उन्होंने कार बाइपास पर कार खड़ी की थी, लेकिन दूसरे दिन देखा तो कार वहां से गायब मिली। कार मालिक इसकी खोजबीन करते रहे और इसकी शिकायत ढली थाना में भी दी गई।  इस बीच मंगलवार शाम को यह कार दुधली में पकड़ी गई। कार पर हरियाणा के नंबर की टैक्सी का नंबर एचआर 01सी-0021 की प्लेट लगी थी। पुलिस इस इलाके में गश्त पर थी और पुलिस की टीम ने चैकिंग के लिए कार को रोका। कार में तीन बच्चे सवार थे। इस दौरान कार की आरसी को चैक किया गया तो यह कार ठियोग में रजिस्ट्रड निकली। पूछताछ में पता चला कि बच्चों ने यह कार संजौली एरिया से चोरी की है। कार चोरी करने वालों में चार बच्चे शामिल हैं जो कि शहर के एक सरकारी स्कूल में नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। बच्चों ने बताया है कि वे कार को सोलन ले गए थे। पुलिस को कार की जांच के दौरान एक अन्य कार मारूति कार की आरसी नंबर एचपी 09 सी-0863 भी मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह आरसी ठियोग में रजिस्ट्रड है। शिमला पुलिस मामले की अगामी जांच कर रही है।