चौथे दिन भी नहीं दी सेवाएं

पपरोला आयुर्वेदिक कालेज में प्रशिक्षु डाक्टरों की हड़ताल जारी, स्टाइपंड बढ़ाने को आवाज

बैजनाथ – राजीव गांधी आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के स्टाइपंड को बढ़ाने की मांग के लिए की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को प्रशिक्षुओं ने संस्थान में विरोध  रैली भी निकाली। प्रशिक्षु डाक्टर अपने स्टाइपंड में बढ़ोतरी को लेकर पिछले एक महीने से काली पट्टी बांध कर हड़ताल कर रहे थे। मगर सरकार की पूर्ण रूप से अनदेखी के चलते व अपनी मांग को पूरा होता न देखकर अब प्रशिक्षु डाक्टरों ने संघर्ष  करने का ऐलान कर दिया । तीन दिसंबर से हड़ताल शुरू कर दी। इन्होंने यह भी निर्णय ले लिया की इस हड़ताल के दौरान न तो वे विभाग में किसी भी मरीज को देखेंगे ओर न ही रात को एमर्जेंसी  ड्यूटी करेंगे।  इस बारे में पीजी डाक्टर एसोशिएशन के अध्यक्ष डा. अंकुश का कहना है कि जब तक  सरकार हमारी स्टाइपंड बढ़ाने की मांग को पूरा नहीं करता यह हड़ताल जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि अगर कोई एमर्जेंसी आ जाती है , तो हम अपने कर्त्तव्य का बखूबी निर्वहन करेंगे। इस बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश शर्मा का कहना है कि सभी छात्रों ने स्टाइपंड बढ़ोतरी के बारे में कालेज प्रशासन को लिखित में दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, वह सेवाओं का बहिष्कार करेंगे।