चौपाल में पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल

By: Dec 7th, 2019 12:30 am

चौपाल – 25 नवंबर को नेरवा में तीन युवकों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बतापूर्ण लाठीचार्ज का मुद्दा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चौपाल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से हजारों लोगों ने उपमंडल कार्यालय चौपाल में धरना-प्रदर्शन किया तथा एसडीएम चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि 25 नवंबर को नेरवा बाजार में तीन युवकों की एक युवक के साथ पास को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसमें उस युवक के क्षेत्र के लोगों ने मिलकर इन तीन लोगों के साथ मारपीट की तथा बाद में नेरवा पुलिस ने भी इन तीनो युवकों को सरे बाजार पीटा जिसमें एक युवा संदीप कुमार को पुलिस ने बेरहमी से इस कदर पिटा की देखने वाले की भी रूह कांप जाए। इसके विरोध में मारपीट मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों को सजा देने के लिए लोग लामबंद हो गए। हालांकि क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, डीजीपी, एसपी शिमला तथा विधायक चौपाल से मिला था व न्याय की गुहार लगाई थी उसके बाद ही तुरंत प्रभाव से दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन किसी समाचार पत्र में खबर छपी कि निलंबित जवानों के निलंबन को रदद कर दिया गया है। इसके विरोध में लोगो ने उपमंडल कार्यालय चौपाल में विशाल धरना प्रदर्शन किया व सरकार से बहाल न करने की मांग की। धरने में उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग की है कि नेरवा लाठीचार्ज में संलिप्त पुलिस कर्मियों के निलंबन को रदद नहीं किया जाए। बल्कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। क्षेत्र के युवा धर्मेंद्र ठाकुर, अतुल भंडारी तथा धबास पंचायत के प्रधान भोपिंद्र ठाकुर ने कहा कि नेरवा में अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। धरने में उपस्थित लोगों ने कहा कि यदि जांच को प्रभावित कर पुलिस जवानों के निलंबन को बहाल किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा। धरने में चौपाल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से अनेक प्रधान बीडीसी  सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत लिंगजार सीता देवी, उप प्रधान रमेश चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत झोकड आशा देवी, उपप्रधान प्रेम ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत सरैन नीलम, उप प्रधान महेंद्र निर्माइक, प्रधान ग्राम पंचायत धबास भोपिंद्र ठाकुर, उप प्रधान दीपराम रावत, प्रधान ग्राम पंचायत खादर सुनीता देवी, उप.प्रधान अमर सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य मंगतराम शर्मा, बीडीसी सदस्य दुला राम, पूर्व प्रधान मस्तराम चौहान, पूर्व प्रधान मंगतराम, नंबरदार मोहर सिंह, नंबरदार शेर सिंह, रामानंद, पूर्व उपप्रधान परम सिंह, वरिष्ठ नागरिक मस्तराम, पूर्व उप.प्रधान मोहर सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य सीमा ठाकुर, युवा धर्मेंद्र ठाकुर, अधिवक्ता अतुल शर्मा, विक्रम शर्मा, रविंद्र ठाकुर, सीता राम ठाकुर, रोहित ठाकुर, सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App